किसी गाड़ी के अचानक चलने पर उस पर सवार व्यक्ति पीछे की ओर गिरजाते हैं। क्यों ?
उत्तर : गाड़ी के चलने से पहले गाड़ी और उसपर सवार लोग विराम में होते हैं। जब गाड़ी अचानक चलना शुरू कर देती है, तो गाड़ी के साथ-साथ उसपर बैठे व्यक्तियों के शरीर के निचले भाग गति में आ जाते हैं, लेकिन विराम के जड़त्व के कारण व्यक्तियों के शरीर के ऊपरी भाग विराम में ही रहते हैं, इसीलिए व्यक्ति पीछे की ओर गिरने लगते हैं।
1 टिप्पणियाँ
Nice this the very simple notes🙏🙏
जवाब देंहटाएं