किसी चलती गाड़ी के अचानक रुकने पर उसपर सवार व्यक्ति आगे की ओर झुक जाते हैं। क्यों ?
उत्तर : चलती गाड़ी में बैठे व्यक्ति गाड़ी के साथ-साथ गति में होते हैं। जब गाड़ी अचानक रुक जाती है, तो गाड़ी के साथ-साथ उसमें बैठे व्यक्तियों के शरीर के निचले भाग, जोड़ी के सम्पर्क में रहते हैं, विराम में आ जाते हैं, लेकिन शरीर के ऊपरी भाग गति के जड़त्व के कारण गति में ही रहना चाहते हैं, इसीलिए व्यक्ति आगे की ओर झुक जाते हैं।
When a moving vehicle stops suddenly, the people on it to learn forward. Why ?
Ans - Persons sitting in a moving vehicle are in motion with the vehicle .When the train comes to a sudden stop , the lower parts of the body along with the persons sitting in it ,in contact with the pair, come to rest , but the upper part of the body want to remain in motion due to the inertia of motion .That`s why people lean forward.
1 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएं