पेड़ को हिलाने पर कुछ पत्तियाँ नीचे गिर जाती हैं।क्यों

 उत्तर : पेड़ को हिलाने से पहले पेड़ और पत्तियाँ विराम में होते हैं। जब उनकी शाखाओं को हिलाया जाता है, तो शाखाएँ गति में आ जाती हैं, परन्तु उनपर लगी पत्तियाँ विराम के जड़त्व के कारण विराम में ही रहती हैं और नीचे गिर जाती हैं।