कूलॉम का नियम (Coulomb's law) :

 अगर कोई दो आवेशq1 तथा  q2 एक दूसरे से r दूरी पर हो तो उनके बीच कार्य करने वाला वैधुत आकर्षण बल उनके आवेशों के गुणनफल के समानुपाती तथा उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता हैं अर्थात्


state coulomb's law and write its expression




जहाँ,

  ६० निर्वात की परम वैद्युतशीलता है। Eo = 885 x 10-12 है। C² Nm 2 या F m K = 9 x109 N-m² इस सूत्र के द्वारा चुम्बकीय ध्रुवों के बीच का बल भी ज्ञात किया जाता है।