शैथिल्य लूप (Hysteresis Loop)
. नर्म लोहे की छड़ को किसी शक्तिशाली चुम्बकीय क्षेत्र में रखा जाता है तो वह प्रेरण द्वारा चुम्बक बन जाती है। चुम्बकीय बल हटाने पर भी उसमें थोड़ा-बहुत चुम्बकत्व रह जाता है। चुम्बकन बल से प्रेरण फ्लक्स घनत्व के पिछड़ जाने को चुम्बकीय हिस्टेरीसिस कहते हैं।
. प्रेरण फ्लक्स घनत्व (Induction flux density) को B से प्रदर्शित करते हैं।
. चुम्बकीय बल या क्षेत्र सामर्थ्य को H से प्रदर्शित करते हैं।
. यदि B-H Loop पतला है तो वह चुम्बकीय पदार्थ अच्छा कहलाता है।
. यदि B-H Loop चौड़ा है तो वह Magnetic material खराब होता है।
. B-H Loop से पदार्थ की चुम्बकशीलता का पता लगाते हैं।
2 टिप्पणियाँ
so great
जवाब देंहटाएं🔥🔥🔥
जवाब देंहटाएं